इंदौर। नशे के खिलाफ इंदौर पुलिस का अभियान जारी है. कनाडिया पुलिस ने अवैध तरीके से गांजा ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी गांजा सप्लाई करने इंदौर बायपास आया है.पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया गया.
नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, गांजा तस्कर को दबोचा - Canadia Police
इंदौर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
इंदौर पुलिस
आरोपी की पहचान सुनील के रूप में हुई है. जो धार के बांदा का निवासी है. आरोपी धार से गांजे की डिलेवरी करने इंदौर आया हुआ था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
इंदौर आईजी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध ड्रग्स से जुड़े जितने भी तस्कर हैं, उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है. हाल ही में इंदौर में ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ था.