इंदौर। इंदौर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है. मंगलवार देर रात कनाडिया पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 20 हजार रुपए से अधिक की राशि जब्त की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े 10 जुआरी, 20 हजार कैश जब्त - indore police
इंदौर की कनाडिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से 20 हजार रुपए से अधिक कैश जब्त किया गया है, साथ ही सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस के हत्थे चढ़े 10 जुआरी
कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, क्षेत्र के श्रीजी वैली सूर्यांश अपार्टमेंट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जुआ खेलते 10 आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस का कहना है कि, इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. फिलहाल सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है.