इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने जिला कोर्ट में पैसे लेकर जमानत देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि इंदौर की जिला कोर्ट में बाहर से आकर कुछ रुपए के लालच में फर्जी जमानत दी जा रही है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी जमानतदार महिला को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
फर्जी जमानत देने वाली महिला गिरफ्तार, पैसे लेकर दे चुकी है कई जमानतें - गुनाह कबूला
इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने रतलाम से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो इंदौर जिला कोर्ट में आकर पैसे लेकर फर्जी जमानत दार बन जाती थी. ऐसे फर्जी जमानत दारों की शिकायतें मिलने का बाद पुलिस ने इनकी तलाश तेजी से शुरू कर दी है.
![फर्जी जमानत देने वाली महिला गिरफ्तार, पैसे लेकर दे चुकी है कई जमानतें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4194291-734-4194291-1566337394504.jpg)
इंदौर जिला कोर्ट में फर्जी जमानत देने वाले लोगों के खिलाफ एमजी रोड पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद फर्जी जमानत दारों को ढूंढना शुरु किया गया. पुलिस को सूचना मिली कि रतलाम में रहने वाली एक महिला इंदौर में एक व्यक्ति की जमानत देने के लिए आई है, जब पुलिस ने महिला शारदा बाई को पकड़ा तो उसने अपना गुनाह कबूला. महिला ने बताया कि वो पैसे लेकर किसी भी व्यक्ति की जमानत देने का काम करती है.
ऐसे फर्जी जमानत देने वालों की तलाश जारी है. इंदौर में जमकर फर्जी जमानत देने का खेल चल रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो जिला कोर्ट में इस तरह से फर्जी जमानत देने का काम पैसे लेकर करते हैं.