इंदौर। फिल्म पठान के विरोध के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे. इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की, तो वहीं, मुस्लिम समाज ने भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमकर हंगामा किया था. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बजरंग दल संयोजक तनु शर्मा का सर तन से जुदा करने की धमकी वाले मैसेज भेज रहे थे. इसको लेकर तनु शर्मा ने धमकी वाले मैसेज को समेत सारे तथ्यों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर धमकी देने वाले व्यक्ति के IP एड्रेस को ट्रेस किया. जिसमें पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले इरफान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी मोइन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
Indore Crime News: बजरंग दल संयोजक को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Indore Sar Tan Se juda slogan Case
इंदौर में सोशल मीडिया पर बजरंग दल के संयोजक तनु शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
सोशल मीडिया पर तनु शर्मा को दी थी धमकीःबता दें कि आरोपी इरफान खजराना क्षेत्र में ही एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे और वह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार तनु शर्मा को धमकी दे रहा थे. वहीं, फिल्म पठान के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से आपत्तिजनक नारे लगाए थे, उसके बाद से लगातार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के फोटो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरे वीडियो वायरल हुए. इसको लेकर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उन्हें समझाइश भी दी थी.
धमकी देने वाला एक आरोपी गिरफ्तार:आपको बता दें कि उदयपुर में जिस तरह से कन्हैया कुमार की हत्या हुई थी, उसी तरह से तनु शर्मा को भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. वहीं, एसीपी बीएस तोमर का कहना है कि पूरे ही मामले में पिछले दिनों तनु शर्मा ने धमकी देने की शिकायत की थी. पुलिस ने तनु शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य साथी की तलाश की जा रही है.