इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये है मामला:पूर्व मंत्री के बेटे के साथ मारपीट करने वाले एवं गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल को यशवर्धन सिंह किराड़ स्कीम नंबर 78 के प्रेस्टीज कॉलेज से जा रहे थे. इस दौरान लसूड़िया थाना क्षेत्र में आरोपी शोभित सोनी, वैभव यादव व राघव वाणी ने यशवर्धन सिंह को गाली दी और बैट से गाड़ी के कांच फोड़ दिए थे.