मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, गाड़ी टकराने की बात पर हुआ था विवाद - indore latest news

इंदौर पूर्व मंत्री के बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह विवाद गाड़ी टकराने की बात को लेकर हुआ था.

Indore assault case
इंदौर पूर्व मंत्री के बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2023, 10:26 PM IST

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये है मामला:पूर्व मंत्री के बेटे के साथ मारपीट करने वाले एवं गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल को यशवर्धन सिंह किराड़ स्कीम नंबर 78 के प्रेस्टीज कॉलेज से जा रहे थे. इस दौरान लसूड़िया थाना क्षेत्र में आरोपी शोभित सोनी, वैभव यादव व राघव वाणी ने यशवर्धन सिंह को गाली दी और बैट से गाड़ी के कांच फोड़ दिए थे.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

फरार आरोपी की तलाश जारी:पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी शोभित सोनी और राघव को एसीपी न्यायालय विजयनगर पेश किया गया था. यहां से जमानत आवेदन खारिज होने के बाद जिला जेल के लिए भेजा गया है. तीसरा आरोपी वैभव घटना के बाद से फरार है. इसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है. जल्द ही पकड़े जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details