मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रहे बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश - Dial 100 driver beaten up

भाजपा नेता राजू शर्मा को इंदौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. भाजपा नेता डायल 100 के ड्राइवर से मारपीट के मामले के बाद से ही फरार चल रहा था.

भाजपा नेता को किया इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2019, 9:31 PM IST

इंदौर। डायल 100 के ड्राइवर से मारपीट के मामले में फरार चल रहे बीजेपी नेता को मुखबिर की सूचना पर इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही कोर्ट में पेश भी किया है. शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी नेता राजू शर्मा ने पिछले दिनों डायल 100 के ड्राइवर से किसी बात को लेकर मारपीट की थी जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने बीजेपी नेता राजू शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था.

भाजपा नेता को किया इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार


बता दें कि बीजेपी नेता इंदौर के एक कद्दावर विधायक के समर्थकों में से एक हैं. घटना की जानकारी लगते ही बीजेपी नेता इंदौर से फरार होकर वैष्णो देवी और शिरडी चला गया था. वहीं इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीजेपी नेता अपने क्षेत्र में ही घूम रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने छापामार कर्रवाई करते हुए आरोपी राजू शर्मा को क्षेत्र से पकड़ा और कोर्ट में पेश किया. बताया जा रहा हैं कि जब बीजेपी नेता को कोर्ट में पेश किया गया तो उसे पूरी तरीके से वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था, उसको ना ही हथकड़ी लगाई गई थी ना ही उसके आसपास कोई पुलिसकर्मी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details