मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के फरार आरोपियों को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर में ठगी की वारदात को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश के फरार आरोपियों को इंदौर पुलिस ने पकड़कर उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है, जिनसे पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जायेगी.

Indore police arrested absconding accused of Uttar Pradesh
उप्र के फरार आरोपियों को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 7:37 PM IST

इंदौर। ठगी की वारदात को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश के फरार दो आरोपी इंदौर में छुपे हुए थे. इसी आधार पर उप्र पुलिस ने इंदौर पुलिस को इन दोनों आरोपियों की सूचना दी थी. इंदौर पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द किया है.

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच को जानकारी दी था कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों आरोपियों ने एडवाइजरी फर्म के नाम पर 37 लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर फरार हो गए. इंदौर में छिपे इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया और उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

फिलहाल इंदौर पुलिस ऐसे एडवाइजरी संचालकों की धरपकड़ में लगातार जुटी हुई है, जो लगातार लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आने वाले दिनों में भी ऐसे कई संचालकों के खिलाफ इंदौर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details