इंदौर। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार ठगी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में उमराह के नाम पर की गई धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में आरोपी ने 116 से अधिक लोगों से ठगी की गई थी. जिसके आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी अब्दुल मलिक 6 महीने से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी ने चंदन नगर थाना क्षेत्र के कई लोगों को उमराह पर भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपया ले लिए थे. इसके बाद वह अचानक से गायब हो गया था. इस मामले में जौहर अहमद ने पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.
Indore Crime News: उमराह के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 116 लोगों से की थी लाखों की ठगी - Madhya Pradesh News
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में उमराह के नाम से 116 लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में दहेज लेकर प्रताड़ित करने के आरोप में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत देकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लेकर पहुंची पुलिसःइस मामले में चंदननगर पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी को सारंगपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद चंदननगर पुलिस ने सारंगपुर पुलिस से बात की और आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लेकर पहुंची है. जहां पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस मामले में सब इंस्पेक्टर विशाल यादव ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
Bhopal Rape Case: नाबालिग को अगवा कर 3 दिन तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
महिला ने पति पर दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केसःवहीं, दूसरी ओर इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति व अन्य लोगों के खिलाफ दहेज संबंधित मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मेरे पति की ओर से रोज मुझे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता है. बता दें कि पीड़िता की शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों के बाद सब सही चलता रहा. बाद में पति दहेज की मांग करने लगा, जब पीड़िता ने दहेज देने से इंकार किया तो पीड़िता को परेशान करने लगा और मारपीट करने लगा. इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सब इस्पेक्टर विशाल यादव ने बताया कि दहेज को लेकर परेशान करने के आरोप में महिला ने थाने में शिकायत दी है. मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.