भू माफियाओं के साथ ही इंदौर पुलिस कुख्यात आरोपियों पर भी कसने लगी नकेल - indore police
इंदौर पुलिस लगातार भूमाफिया और दूसरे तरह के संगठित अपराधों को अंजाम देने वाले माफियाओं पर संयुक्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ऐसे कुख्यात बदमाशों पर भी कार्रवाई कर रही है. जो लगातार क्षेत्र में या शहर में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात आरोपी पर रासुका की कार्रवाई कर उसे भोपाल जेल शिफ्ट किया है.
इंदौर पुलिस भू माफियाओं के साथ कुख्यात आरोपियों पर भी कर रही कार्रवाई
इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले फ्रीहैंड के बाद इंदौर पुलिस लगातार भू माफिया व संगठित माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ऐसे कुख्यात बदमाशों पर भी कार्रवाई कर रही हैं, जो लगातार शहर में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.