इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 57 लोगों के डेलिगेट्स के साथ इंदौर पहुंचेंगे. यहां पर वह दोनों ही देश की खुशहाली और एकता को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना बनी हुई है और इसी के तहत शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा तमाम अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई मुद्दों को शामिल किया गया.
नेपाल के PM की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर दिए निर्देश - नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर दौरे पर आ रहे हैं. इंदौर में वीआईपी मूमेंट को देखते हुए पुलिस लगातार अलर्ट है और तमाम सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद: इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री और डेलिगेट्स की मुलाकात 2 जून को होना है और इस बैठक कार्यक्रम का आयोजन निजी होटल में किया जाना है. इसी के साथ वह अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेगें हैं. उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और फिर वह इंदौर में भी कुछ देर के लिए रुकेंगे. इसी के चलते तमाम सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी इंदौर सहित अन्य जिलों में पहुंच चुकी है.
डेढ़ हजार पुलिसबल और ड्रोन से निगरानी: इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कई तरह की तैयारियों में लगी है और उसी को लेकर पिछले दिनों अधिकारियों ने एक दौरा कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी तो वही इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर द्वारा पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भी तमाम सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के द्वारा सुनिश्चित की गई है.