इंदौर। ईद के त्योहार को देखते हुए इंदौर पुलिस ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अभी से पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं. वहीं CISF की टुकड़ी को भी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है. वहीं प्रशासन घर पर ही ईद मनाने की सलाह दे रहा है.
इंदौर : ईद के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था - इंदौर में सीआईएसएफ के जवान तैनात
इंदौर में ईद की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. जहां मुस्लिम समाज घरों में ही रहकर अपनी इबादत करेंगे. ईद के त्योहार को देखते हुए चंदन नगर क्षेत्र में 100 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. वहीं शहर में एक CISF की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है.
लॉकडाउन के बीच इंदौर में ईद की तैयारियां शुरू हो चुकीं है. जहां मुस्लिम समाज घरों में ही रहकर अपनी इबादत को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में अभी से पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि ईद के त्योहार को देखते हुए चंदन नगर क्षेत्र में 100 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. वहीं शहर में एक CISF की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है. ईद के त्योहार को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से बैठक कर उन्हें समझाइश दी जा रही है कि इस बार ईद घर पर रहकर ही मनाएं.
इंदौर के चंदन नगर, सदर बाजार, मुंबई बाजार, खजराना अति संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. वहीं मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाने की अपील की गई है.