इंदौर। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. जिसे देखते हुए शहर में पुलिस ने अलर्ट घोषित किया हुआ है. सभी संवेदनशील क्षेत्र पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं सोशल मीडिया और सीसीटीवी से भी लगातार पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में एसपी सूरज वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शहर में अलर्ट के बारे में जानकारी दी.
CAA पर मचे बवाल पर पुलिस अलर्ट, ईटीवी भारत की SP से खास बातचीत - संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट घोषित
पूरे देश में में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए इंदौर पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया है.
![CAA पर मचे बवाल पर पुलिस अलर्ट, ईटीवी भारत की SP से खास बातचीत ndore Police alert on uproar over the Citizenship Amendment Act](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5440374-thumbnail-3x2-img.jpg)
ईटीवी भारत की इंदौर SP से खास बातचीत
ईटीवी भारत की इंदौर SP से खास बातचीत
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में हो रहे आक्रामक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इंदौर पुलिस ने अलर्ट घोषित करने के साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई विवादित पोस्ट की जाती है तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. शनिवार और रविवार को भी कई जगहों पर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आएगी.