इंदौर।पिछले कुछ सालों से मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित विभिन्न तरह की गतिविधियां लगातार संचालित हो रही हैं. पिछले दिनों एनआईए ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई करते हुए पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन के कई कार्यकर्ताओं को भी पकड़ा था तथा उसी को देखते हुए मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के एसपी की बैठक लेकर उनके क्षेत्र में विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को दिशा निर्देश दिए है कि अपने क्षेत्र में मौजूद मदरसों के साथ ही अलग-अलग जगहों पर विशेष निगाह रखें और वहां पर किन लोगों का आना जाना है, किस तरह की गतिविधि संचालित की जा रही है इस पर भी नजर रखें.
मदरसों और एनजीओ पर निगाह: इंदौर जोन के डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि डीजीपी ने बैठक लेकर निर्देश दिए हैं जिसमें मुख्य रूप से विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, शाम के समय पुलिसकर्मी सड़कों पर नजर आएं, साथ ही जिस तरह से आहतें बंद हुए हैं उसके बाद कई लोग पब्लिक प्लेस में बैठकर शराब खोरी कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसी के साथ डीजीपी ने मदरसे के साथ ही एनजीओ को लेकर भी दिशा निर्देश दिए हैं. सूरज वर्मा का कहना है कि डीजीपी के आदेश के बाद मदरसों के साथ ही एनजीओ पर निगाह रखी जा रही है.