इंदौर। दिल्ली में लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध और उपद्रव हो रहे हैं. इसे लेकर मध्यप्रदेश पुलिस भी सक्रीय हो गई है. दिल्ली के उपद्रव को देखते हुए इंदौर पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत रैपिड एक्शन फोर्स की एक टीम भी इंदौर में आ चुकी है, जो अति संवेदनशील क्षेत्रों में नजरें बनाए बैठी है.
दिल्ली हिंसा को देखते हुए इंदौर पुलिस भी सतर्क, RAF की चप्पे-चप्पे पर नजर - etv bharat news
इंदौर पुलिस दिल्ली में हो रहे लगातार उपद्रव को देखते हुए सतर्क हो गई है. रैपिड एक्शन फोर्स टीम भी शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों में नजरें बनाए बैठी है.
![दिल्ली हिंसा को देखते हुए इंदौर पुलिस भी सतर्क, RAF की चप्पे-चप्पे पर नजर indore-police-activated-due-to-nuisance-in-delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6219549-969-6219549-1582785971442.jpg)
इंदौर पुलिस हुई सक्रीय
इंदौर पुलिस हुई सक्रीय
रायसेन की रैपिड एक्शन फोर्स टीम इंदौर आ चुकी है और शहर के अति संवेदनशील इलाकों में लगातार दौरा कर रही है. बता दें कि इंदौर में भी सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली के उपद्रव को देखते हुए एहतियातन तौर पर टीम को विभिन्न जगह पर तैनात कर दिया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.