मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई जारी, गुंडों के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर - इंदौर की बड़ी खबरें

प्रदेशभर में इन दिनों एंटी माफिया अभियान के तहत गुंडों के अवैध मकानों पर निगम का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसी क्रम में बदमाश धरम ठाकुर के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई.

indore
निगम

By

Published : Nov 29, 2020, 11:52 AM IST

इंदौर।प्रदेश में चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के नयापुरा इलाके में गुंडे धरम ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. निगम की कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया.

अवैध मकान पर चला निगम का बुलडोजर

प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए गए एंटी माफिया अभियान के बाद इंदौर में पिछले 15 दिनों से कार्रवाई जारी है. रविवार सुबह निगम प्रशासन और पुलिस की टीम ने इलाके के कुख्यात बदमाश धरम ठाकुर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है. धरम ठाकुर पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है.

कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने किया हंगामा
एरोड्रम थाना क्षेत्र के नयापुरा में कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने हंगामा भी किया. टीम जैसे ही गुंडे के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची, तो महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला पुलिस बल और निगम की महिला कर्मचारियों की मदद से उन्हें वहां से हटाया गया. महिलाओं को हटाने के बाद नगर निगम ने दो जेसीबी और एक पोकलेन की मदद से कुछ ही मिनटों में पूरे मकान को धराशाई कर दिया.

इंदौर निगम ने की कार्रवाई

शहर में छत्रिपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी नगर निगम ने एक अन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पर विक्की यादव नाम के एक कुख्यात बदमाश ने बालदा कॉलोनी के पास अवैध निर्माण कर रखा था. उसे नगर निगम ने धराशायी कर दिया. विक्की यादव पर भी छत्रीपुरा थाना में कई अपराध दर्ज हैं. साथ ही वह लिस्टेड बदमाश है. गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम और पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है, इस पूरी कार्रवाई को पिछले 15 दिनों से अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details