इंदौर।इंदौर पुलिस ने पीएफआई और अन्य संगठनों से जुड़े हुए लोगों को अपनी हिरासत में लिया और उन्हें धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. वहीं इससे जुड़े हुए विभिन्न लोगों को लगातार तलाशा जा रहा है. पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद गृह मंत्रालय ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) को बैन करने के निर्देश जारी कर दिए. बैन के निर्देश जारी होने के बाद इंदौर पुलिस ने पीएफआई से जुड़े हुए तकरीबन 75 लोगों को चिन्हित किया है. जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई हो सकती है. (indore police action on pfi)
दंगो में PFI का हाथ: जांच पड़ताल में इंटेलिजेंस विंग को इस बात की भी जानकारी मिली है कि खरगोन दंगे और सीएएनआरसी को लेकर जिस तरह से पिछले प्रदर्शन हुए थे, उसमें पीएफआई से जुड़े हुए कई लोगों के नाम सामने आए थे. आने वाले दिनों में जो भी इन लोगों के संपर्क में या अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. फंडिंग को लेकर इंटेलिजेंस विंग के डीसीपी रजत सकलेचा ने कहा कि जकात और अलग-अलग तरह से लोगों से फंड लिया जाता था और फिर उसे अलग-अलग तरह से धार्मिक उत्पाद व अन्य तरह की गतिविधियों में लगाया जाता था. (pfi workers identified mp)