इंदौर।एमवाय अस्पताल में निजी एंबुलेंस चालकों की अवैध वसूली और मनमानी को लेकर संयोगितागंज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चालकों की बैठक ली और उन्हें सख्त हिदायत दी है. एंबुलेंस चालकों की मॉनिटरिंग करने के लिए अफसरों ने बैठक बुलाई इसके बाद उनसे बांड भी भरवा लिए. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से एमवाय हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालक मनमानी भी कर रहे थे. पुलिस ने आने वाले दिनों में मरीज के परिजनों को परेशान करने, मनमानी करने वाले एंबुलेंस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
एंबुलेंस चालकों के झगड़े: पिछले दिनों 2 गुटों ने भी एंबुलेंस चालकों पर हमला किया था उसके बाद झगड़े सामने आए थे. पुलिस ने अफसर नामक एक एंबुलेंस चालक पर रासुका की कार्रवाई भी की थी और इसी के चलते अब एंबुलेंस चालको से बांड भरवा लिए गए हैं. साथ ही एंबुलेंस चालकों को हिदायत दी है कि यदि अस्पताल में किसी भी मरीज के परिजन को वह परेशान करते हुए मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.