इंदौर। शहर में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सामने आया है. लसूड़िया थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने एक एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई की और फर्जी तरीके से कंपनी संचालित की जाने की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
तमिलनाडु के शख्स की शिकायत पर कार्रवाई
दरअसल मामला लसूड़िया थाना पुलिस ने तमिलनाडु निवासी रंगराजन की शिकायत पर सात लाख रुपए की हुई ठगी के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर, कंपनी संचालक सहित चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है. बताया जा रहा है कि प्रॉफिट मनी एडवाइजरी कंपनी में निवेश कराकर पैसा दोगुना कराने को लेकर तमिलनाडु में रहने वाले एक व्यक्ति को कंपनी के चार युवकों द्वारा सात लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ठगा गया था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी कंपनी संचालक रजत जयसवाल, राहुल तंवर, प्रतीक गोस्वामी और दीपक सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य राज्यों से कई और लोगों के साथ भी कंपनी के इन चारों लोगों ने ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है, जिनकी शिकायत पर कई और मामले दर्ज होना बाकी है.