इंदौर। इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार का भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ है. रजत पाटीदार टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए खेलेंगे. रजत पाटीदार ने आईपीएल में अपनी बैटिंग की धूम मचाई थी. बता दें भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलना है. टी20 सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी और इसकी शुरुआत बुधवार से होगी. Indore player Rajat Patidar, indore player rajat patidar selected in team india
मध्य प्रदेश टीम के अग्रणी खिलाड़ी हैं रजत:मध्यप्रदेश की ओर से रणजी टीम में खेलने वाले रजत पाटीदार ने 2017-18 में डेब्यू किया था. इसके 1 साल बाद ही रजत पाटीदार रणजी ट्राफी में स्कोरर बंद कर रहे थे. रजत पाटीदार ने अपना इंडियन प्रीमियर लीग में 9 अप्रैल 2021 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए एंट्री की थी. गौरतलब है इंडियन प्रीमियर लीग के फरवरी 2021 में हुए ऑक्शन में इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 20 लाख के बेस्ट प्राइस पर खरीदा. हाल ही में रणजी टीम जीत कर आए रजत पाटीदार मध्य प्रदेश टीम के अग्रणी खिलाड़ी हैं, जिनका सिलेक्शन अब टीम इंडिया के लिए हुआ है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में बैटमैन के रूप में दिखाई देंगे.