मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PFI एजेंट सोनू मंसूरी को भेजा गया जेल, पुलिस को अब नूरजहां की तलाश - बजरंग दल कार्यकर्ताओं का बना रही थी वीडियो

इंदौर में कोर्ट के अंदर बंजरंग कार्यकर्ताओं की पेशी के समय वीडियो बनाने वाली पीएफआई एजेंट सोनू मंसूरी को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था. कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

video was made behest of advocate noorjehan
पीएफआई एजेंट सोनू मंसूरी को भेजा गया जेल

By

Published : Feb 4, 2023, 7:53 PM IST

पीएफआई एजेंट सोनू मंसूरी को भेजा गया जेल

इंदौर। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पेशी के दौरान कोर्ट के अंदर वीडियो बनाने वाली युवती सोनू मंसूरी का आज रिमांड खत्म होने के बाद उसे एमजी रोड पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में अभी भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. अभी तक पुलिस को इस मामले में किसी तरह के कोई खास सुबूत नहीं मिले हैं. फिर भी पुलिस की तफ्तीश जारी है.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का बना रही थी वीडियोः फिल्म पठान के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगा दिए थे. इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान एक युवती वकील की ड्रेस में आकर वहां पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो बनाने लगी. कोर्ट परिसर में वकीलों को कुछ शंका हुई और उसके बाद वकीलों ने युवती सोनू मंसूरी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से बहुत सारे रुपए निकले थे. इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

PFI जासूस सोनू को कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड, देवास से कर रही थी लॉ की पढ़ाई

वकील नूरजहां के कहने पर बनाया था वीडियोः जांच पड़ताल में पिछले दिनों पुलिस को यह जानकारी लगी थी कि सोनू मंसूरी एक अन्य महिला वकील नूरजहां के कहने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का वीडियो बना रही थी. इस दौरान सोनू मंसूरी ने वहां पर मौजूद कुछ लोगों को यह भी जानकारी दी थी कि वह इस वीडियो को नूरजहां को भेजती और नूरजहां इस वीडियो को PFI के लोगों को भेजती है. अतः पुलिस इस मामले में पकड़ी सोनू मंसूरी से पूछताछ करने में जुटी हुई थी, वहीं पुलिस ने सोनू मंसूरी का दो बार भी रिमांड भी लिया और इस दौरान कई तरीके से पूछताछ की तो उसके पास में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सहित नकद रुपए को भी बरामद किया था.

PFI से जुड़े युवक को NIA और STF ने किया गिरफ्तार, टीम पर हुआ पथराव, इंदौर सोनू मंसूरी से भी लिंक

पुलिस के हाथ अभी कोई खास सुबूत नहीं लगेः पुलिस इसके बाद वहां भी पहुंची थी, जहां की सोनू मंसूरी रहने वाली है. पुलिस ने सोनू मंसूरी से जुड़े हुए लोगो से भी पूछताछ की है. इस कड़ी में पुलिस ने पूर्व पार्षद एवं पूर्व विधायक के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन पूछताछ के दौरान भी पुलिस को कोई खास सुबूत अभी तक हाथ नहीं लगे हैं. वहीं पुलिस इस मामले में नूरजहां की तलाश में जुटी हुई है. बता दे पुलिस नूरजहां के आने के बाद ही इस मामले में आगे खुलासे करने की बात कर रही है. नूरजहां को पुलिस ने नोटिस भी जारी किया, लेकिन उसके बाद भी वह अभी तक पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुई है. इस केस में पुलिस ने आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोनू मंसूरी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details