वकील को धमकी देने वालों पर पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम इंदौर।स्मार्टसिटी इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पीएफआई की संदिग्ध महिला को पकड़ने वाले वकील को धमकी देने वाले बाइक सवार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर लगातार जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
एमपी में NIA और STF ने 3 पीएफआई सदस्यों को अरेस्ट किया, कोर्ट ने 8 फरवरी तक रिमांड पर भेजा
आरोपियों की तलाश में जुटी 3 टीमेंः मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पिछले दिनों इंदौर के सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में संजय सेतु पर विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रमुख एवं हाईकोर्ट एडवोकेट अनिल नायडू को दो बाइक सवार युवकों ने रोककर उसी तरह की धमकी दी थी, जिस तरह उदयपुर में कन्हैया कुमार का सर तन से जुदा किया था. इस पूरे मामले में सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वकील की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों की निशानदेही के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खगाले जा रहे और 3 टीमें भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
वकील को धमकी देने वालों पर पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम PFI in MP: बैन के बाद एमपी बना पीएफआई का केंद्र, कोवर्ट-ओवर्ट पैटर्न पर करते हैं काम, जानें कैसे फैलाया मकड़जाल
पुलिस का दावा जल्द पकड़े जाएंगे आरोपीःवहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा आरोपियों की जानकारी देने के लिए एक पोस्टर भी जारी किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 10,000 के इनाम की भी घोषणा की है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जल्दी धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की हर एंगल से जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल भी बिछाया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर दबिश भी दे रही है और दोनों आरोपियों को जल्द पकड़ने के दावे भी किए जा रहे हैं.