मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Lokayukt Raid: नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने दबोचा - रिश्वत में मांगे 24 हजार

इंदौर में एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जमीन के नामांतरण के काम के लिए रिश्वत की मांग की गई थी.

Indore Lokayukt Raid
नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने दबोचा

By

Published : Apr 19, 2023, 6:08 PM IST

इंदौर। लोकायुक्त लगातार भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ करने में जुटा है. इसी कड़ी में एक फरियादी ने लोकायुक्त को पटवारी की शिकायत की. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त लेने के दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया. ये रिश्वत जमीन के नामांतरण के एवज में मांगी गई थी.

रिश्वत में मांगे 24 हजार :लोकायुक्त को फरियादी दीपक पटेल ने शिकायत की कि पटवारी विष्णु पटेल ने 24 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इस शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से करवाई कर आरोपी को दबोचने की रणनीति बनाई. फरियादी ने लोकायुक्त को दी शिकायत में बताया कि उसके पिताजी के तीन भाई शंकरलाल, अम्बाराम व लीलाधर हैं, जिनकी संयुक्त खाते की ज़मीन है. पिछले दिनों उसके पिता का स्वर्गवास हो जाने से उसे नामंतरण तथा नई पावती बनवाना था, जिसके लिए हल्का पटवारी विष्णु पटेल द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो किस्तों में मांगी रिश्वत :शिकायत के बाद लोकायुक्त ने सत्यापन कराया. इसमें पाया गया कि पटवारी ने दो किस्तों में रिश्वत की मांग की. पहली किस्त लेते समय पटवारी विष्णु पटेल को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विष्णु पटेल के विरुद्ध धारा 7 का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्रवाई की गई. लोकायुक्त मामले की और जांच कर रहा है. बता दें कि लोकायुक्त द्वारा लगातार दबिश देने के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details