इंदौर।स्मार्टसिटी इंदौर में पठान फिल्म के विरोध के दौरान आपत्तिजनक नारे चलते शहर का माहौल बिगड़ गया है. विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य संगठनों ने इंदौर में कल सांप्रदायिक उन्माद फैलने की आशंका जताई है. इतना ही नहीं बजरंग दल के तन्नू शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा का अभियान भी चल रहा है.
बजरंग दल के 4 लोग भेजे जा चुके हैं जेलः दरअसल 25 जनवरी को इंदौर के कस्तूर टॉकीज के पास पठान फिल्म के विरोध के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी की जा रही थी. इसी बीच किसी कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया आपत्तिजनक नारा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वायरल नारे के वीडियो के बाद इंदौर का मुस्लिम समाज उग्र हो गया था. लिहाजा बजरंग दल के तन्नू शर्मा के खिलाफ FIR कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में चंदननगर थाने पहुंचकर घेराव किया था. इसके बाद पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देश पर बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. आज बजरंग के 4 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया था. वहां से अदालत के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया.