इंदौर।एमपी में इन दिनों राजनेताओं से लेकर आम जन के बीच पोस्टर वॉर चल रहा है. बीते दिनों जहां अशोकनगर जिले की धौरा पंचायत में लोगों ने बेनर-पोस्टर लगाकर धर्म विशेष के लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित लिखा था. वहीं अब इंदौर भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. जहां धर्म विशेष की कॉलोनियों में लोगों ने अपनी बेटियों को जागरूक करने के लिए बेनर-पोस्टर का सहारा ले रहे हैं. जिसमें धर्म विशेष के लोगों ने अपनी बहन-बेटियों के लिए संदेश लिखे हैं. अब पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.
धर्म विशेष के समुदाय ने लगाए पोस्टर: इंदौर में एक के बाद एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए नेता और कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों से धर्म विशेष के युवकों को लव-जिहाद के मामले में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ धर्म विशेष के लोगों ने भी अपनी बेटियों को जागरूक करने के लिए अपने क्षेत्र में चौराहों पर पोस्टर लगा दिए हैं. इसी कड़ी में इंदौर के सदर बाजार क्षेत्र में मौजूद धर्म विशेष की बस्ती में समाज के लोगों ने चौराहे पर दो होर्डिंग्स लगाए हैं. एक होर्डिंग में लिखा है "रुको समझो मेरी शहजादी" "हमारी शहजादियों के कदम बहकाए जा रहे हैं, उनके जहनों को फेरा जा रहा है, उनके दिल दिमाग को बरगलाया जा रहा है और नतीजा दुनिया खराब, आखिरत खराब, इज्जत खराब, ईमान खराब, इस खराबी को रोक बच्चियों पर नजर रखें, उन्हें समझाएं."