मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Pamphlet Issue: बजरंग दल और RSS के खिलाफ पर्चे बांटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार - बजरंग दल और RSS के खिलाफ पर्चे

पिछले दिनों बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ बांटे गए पर्चे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है.

indore pumplate issue
बजरंग दल और RSS के खिलाफ पर्चे

By

Published : May 26, 2023, 10:19 PM IST

Updated : May 27, 2023, 8:54 AM IST

इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र की मस्जिद के बाहर पर्चे बांटने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जिन 5 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने पुलिस को बताया कि वह तो मस्जिद के बाहर कुछ काम से खड़े थे इसी दौरान कुछ लोग आए और अपने घर की महिला और युवतियों को जागरूक करने के लिए इन पर्चों को बांटने के लिए देकर चले गए. वह कौन लोग थे इसके बारे में युवक कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा .

पूछताछ में जुटी पुलिस: गिरफ्तार हुए युवकों ने पुलिस को बताया कि जो पर्चे क्षेत्र में देने के लिए आए थे वह तीन से चार लोग थे. पुलिस निशानदेही पर आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई है. गिरफ्तार हुए आरोपियों की प्रोफाइल को भी खंगाला जा रहा है कि वह क्या करते हैं और किस संगठन से जुड़े हुए हैं. लेकिन प्रारंभिक जानकारी में किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पांच युवकों को गिरफ्तार करने की पुष्टि एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने की है.

अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि "पुलिस ने भ्रांति फैलाने वाले पर्चे बांटने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी प्रदेशवासी आश्वस्त रहें, मध्यप्रदेश में शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को सख्ती से निपटा जायेगा."

ये खबरें भी जरूर पढ़ें:

ये था पूरा विवाद: पिछले दिनों इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर एक विवादित पर्चा बांटा गया था जिसमें आर एस एस और बजरंग दल पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसको लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो गया था. इसको लेकर एमपी सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने भी बयान दिया था. गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर 8 से 10 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था और सीसीटीवी के माध्यम से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी.

Last Updated : May 27, 2023, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details