इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र की मस्जिद के बाहर पर्चे बांटने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जिन 5 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने पुलिस को बताया कि वह तो मस्जिद के बाहर कुछ काम से खड़े थे इसी दौरान कुछ लोग आए और अपने घर की महिला और युवतियों को जागरूक करने के लिए इन पर्चों को बांटने के लिए देकर चले गए. वह कौन लोग थे इसके बारे में युवक कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा .
पूछताछ में जुटी पुलिस: गिरफ्तार हुए युवकों ने पुलिस को बताया कि जो पर्चे क्षेत्र में देने के लिए आए थे वह तीन से चार लोग थे. पुलिस निशानदेही पर आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई है. गिरफ्तार हुए आरोपियों की प्रोफाइल को भी खंगाला जा रहा है कि वह क्या करते हैं और किस संगठन से जुड़े हुए हैं. लेकिन प्रारंभिक जानकारी में किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पांच युवकों को गिरफ्तार करने की पुष्टि एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने की है.