इंदौर।संयोगितागंज थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अरविंद खत्री ने बताया कि ''नितिन जैन ने पिछले दिनों एक आवेदन दिया था. उसकी कंपनी यूनि स्टोर लॉटरी इंडोनेशिया से 2020 में प्रेम रतन बोथरा की कंपनी मेसर्स एमएमबी जूट उद्योग (मुरई मोहल्ला) ने जूट का 21500 किलो माल बुलाया था. गुजरात के पोर्ट पर माल आ गया. एक अन्य कंपनी मेसर्स ओरा इंटरनेशनल इस माल को खरीदने का इच्छुक था, लेकिन मेसर्स एमएमबी से कांटेक्ट के चलते वह कंपनी माल नहीं ले सकी. पोर्ट पर माल रखा रहा, लेकिन मेसर्स एमएमबी ने दस्तावेज पेश कर डिलीवरी नहीं ली.
कंपनी ने किया भुगतान करने से इंकार: बोथरा की कंपनी को फरियादी की कंपनी को बैंक के जरिए भुगतान करना था जो उसने नहीं किया और इसी दौरान संबंधित कंपनी ने माल लेने और भुगतान करने से मना कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में फरियादी ने काफी दिनों तक पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए इंदौर की कंपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.