मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Online Fraud: युवक से 2 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी, पुलिस कर रही है जांच - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अज्ञात ठग ने युवक को झांसे में लेकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिया, पुलिस जांच कर रही है. (Indore crime news)

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jun 14, 2023, 9:30 PM IST

इंदौर।व्यासायिक नगरी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. युवक के साथ अज्ञात ठग ने झांसे में लेकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिया. इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया. फिलहाल फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. द्वारकाधीश कॉलोनी के रहने वाले गुलाब चंद मेहता नामक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने दो लाख 6 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए.

2 लाख रुपये से अधिक की ठगी: एसीपी राजीवी भदौरिया ने कहा कि "द्वारकाधीश कॉलोनी के रहने वाले गुलाब चंद मेहता नामक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन तरीके से उससे दो लाख 6 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा."

Also Read: ये खबरें बी पढ़ें...

इंदौर में दो पक्षों में चाकूबाजी:इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि" भवर कुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर साइबर कैफे है. वहां कुछ लड़के थे. बाइक निकालने को लेकर लड़कों में विवाद हो गया है और चाकू चल गया. आरोपी पक्ष द्वारा चाकू से पीड़ित पक्ष को घायल किया गया जिसकी शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details