इंदौर।व्यासायिक नगरी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. युवक के साथ अज्ञात ठग ने झांसे में लेकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिया. इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया. फिलहाल फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. द्वारकाधीश कॉलोनी के रहने वाले गुलाब चंद मेहता नामक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने दो लाख 6 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए.
2 लाख रुपये से अधिक की ठगी: एसीपी राजीवी भदौरिया ने कहा कि "द्वारकाधीश कॉलोनी के रहने वाले गुलाब चंद मेहता नामक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन तरीके से उससे दो लाख 6 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा."