मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Online Fraud Case: भुगतान के बाद एक्शन में क्राइम ब्रांच, 3 व्यापारियों के लौटाए पैसे - Indore Crime Branch

ऑनलाइन पेमेंट को जिस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है तो, वहीं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के कारण साइबर अपराध में इजाफा होता नजर आ रहा है. इंदौर में ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए 3 व्यापारियों के लाखों रुपए क्राइम ब्रांच पुलिस ने वापस करा दिया है.

Indore Crime Branch
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Apr 22, 2023, 8:04 PM IST

इंदौर। साइबर क्राइम ब्रांच ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है. इसके बाद भी तमाम जागरूकताओं को दरकिनार करते हुए कई लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं. पिछले दिनों शहर के 3 व्यापारियों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना घटित हुई, जिस पर साइबर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 3 व्यापारियों के रुपए वापस कराए हैं.

लॉटरी खुलने का किया था वादा:बताया जा रहा है कि बृजमोहन, संदीप और भविष्य नाम के 3 व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने फोन लगाकर लुभावने वादे किये. इस दौरान उसने लॉटरी खुलने की बात कही थी. उसने कहा था कि आप इस इनाम के हकदार हैं. इस तरह के लुभावने वादे दे कर बैंक की जानकारी ली थी. फिर 4 लाख 15 हजार की राशि ऑनलाइन बैंक अकाउंट से काट ली गई.

इस खबर से मिलती-जुलती इस खबर को जरूर पढ़ें....

पुलिस ने रुकवाया ट्रांजेक्शन:इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि "ट्रांजेक्शन के बाद व्यापारियों ने तुरंत साइबर क्राइम से सहायता मांगी थी. इसके बाद साइबर क्राइम मामले में गंभीरता दिखाते हुए तीनों व्यापारियों के बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन रुकवाया. जिस खाते में रुपए गए थे वहां से दोबारा ट्रांजेक्शन करवाया गया. इससे पहले भी शहर के कई बार व्यापारियों के साथ लुभावने वादे देकर धोखाधड़ी की गई थी. क्राइम ब्रांच का कहना है कि केवल जागरूकता ही इसका बचाव है. किसी तरह के ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले संबंधित व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी एकत्रित करें. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details