इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 300 से अधिक जगहों पर आरोपियों द्वारा आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था. पुलिस जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे करने की बात कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सहकार कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित जगह पर दबिश दी.
मकान मालिक पर भी कार्रवाई :छापे के दौरान वहां से राहुल चौधरी, सचिन सिंह, विजय राज सिंह पवार एवं मकान मालिक राजेश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दो आरोपी देवास के टोंक खुर्द के रहने वाले हैं तो वहीं एक आरोपी खरगोन का रहने वाला है. पुलिस ने सट्टा संचालित करने पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है. आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर डैडी वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था और उसने इस जगह को कंट्रोल रूम के रूप में बना रखा था.