इंदौर।जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई दुकानदार को कोरियर से मिले धमकीभरे पत्र को लेकर पुलिस की जांच जारी है. इस पत्र में राहुल गांधी को बम से उड़ाने और कमलनाथ को गोली मारने की धमकी दी गई है. इस गंभीर मामले में पुलिस की टीमें लगातार पड़ताल कर रही हैं. हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के बयानों के आधार जांच आगे बढ़ रही है.
संभवतः रंजिशन नाम लिखा हो :बता दें कि जैसे ही ये धमकीभरा पत्र जूनी इंदौर पुलिस के हाथ लगा तो हड़कंप मच गया. पत्र में ज्ञान सिंह नामक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर हैं. उसके आधार पर जांच हो रही है. ज्ञान सिंह के बारे में यह जानकारी लगी कि वह भंवरपुर स्थित गुरुद्वारे में सेवादार है. पुलिस ने ज्ञान सिंह को हिरासत में लिया और लगातार पूछताछ की जा रही है. ज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसका लाल सिंह नामक व्यक्ति से विवाद है. संभवतः उसी ने साजिश के तहत उसका नाम खत लिखकर भेज दिया होगा और उसे फंसाने की साजिश रची जा रही है.