मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra धमकी वाले पत्र मामले में एक शख्स हिरासत में, अभी तक ये बात सामने आई - संभवतः रंजिशन नाम लिखा हो

इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पत्र (Threatening letter) के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में (Indore One person in custody) लिया है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस कमिश्नर हरि नारयणचारि मिश्र का इस मामले में कहना है कि कई पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. असली आरोपी तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं. पत्र में कई नाम हैं. लेकिन पुलिस इन भ्रामक नामों में न उलझकर असली आरोपी तक पहुंचेगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Threatening letter Indore One person in custody
Bharat Jodo Yatra को धमकी वाले पत्र के मामले में एक शख्स हिरासत में

By

Published : Nov 19, 2022, 12:18 PM IST

इंदौर।जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई दुकानदार को कोरियर से मिले धमकीभरे पत्र को लेकर पुलिस की जांच जारी है. इस पत्र में राहुल गांधी को बम से उड़ाने और कमलनाथ को गोली मारने की धमकी दी गई है. इस गंभीर मामले में पुलिस की टीमें लगातार पड़ताल कर रही हैं. हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के बयानों के आधार जांच आगे बढ़ रही है.

Bharat Jodo Yatra को धमकी वाले पत्र के मामले में एक शख्स हिरासत में

संभवतः रंजिशन नाम लिखा हो :बता दें कि जैसे ही ये धमकीभरा पत्र जूनी इंदौर पुलिस के हाथ लगा तो हड़कंप मच गया. पत्र में ज्ञान सिंह नामक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर हैं. उसके आधार पर जांच हो रही है. ज्ञान सिंह के बारे में यह जानकारी लगी कि वह भंवरपुर स्थित गुरुद्वारे में सेवादार है. पुलिस ने ज्ञान सिंह को हिरासत में लिया और लगातार पूछताछ की जा रही है. ज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसका लाल सिंह नामक व्यक्ति से विवाद है. संभवतः उसी ने साजिश के तहत उसका नाम खत लिखकर भेज दिया होगा और उसे फंसाने की साजिश रची जा रही है.

राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra को बम से उड़ाने, कमलनाथ को गोली मारने की धमकी, कोरियर से मिला खत

मोबाइल नंबरों की भी जांच जारी :पुलिस ने ज्ञान सिंह के बयानों के साथ ही खत में लिखे नंबरों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच में यह भी बात सामने आई कि खत को उज्जैन के पोस्टऑफिस से भेजा गया है. पुलिस कमिश्नर हरि नारयणचारि मिश्र का कहना है कि जल्दी ही खत भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details