मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - madhya pradesh news in hindi

इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकी एक युवक की लाश मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Indore News
पेड़ पर चढ़कर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 3, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 6:32 PM IST

जांच अधिकारी अरविंद खत्री

इंदौर।संयोगितागंज थाना क्षेत्र में करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक तहकीकात के बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. घटनास्थल से मिले सुरागों के बल पर पुलिस केस की विस्तृत जांच करने में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर का है, जहां लगे तकरीबन 50 फीट ऊंचे पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है. पुलिस की टीम ने दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा. घटनास्थल पर जुटी भीड़ से पूछताछ में युवक की पहचान नहीं हो पाई. शव के पास से कोई पहचान पत्र या सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. संयोगितागंज पुलिस ने अन्य थानों में मामले की जानकारी भेज दी है.

घटनास्थल पर लगा जाम:एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में लोगों की भीड़ जुटी तो पुलिस को जांच में परेशानी होने लगी. गाड़ियों के खड़े होने से बीआरटीएस पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ जाम खुलवाया और सड़क को सुचारू रूप से चालू किया.

Must Read:- आत्महत्या से जुड़ी खबरें

शर्ट से लटका मिला शव:जांच अधिकारी अरविंद खत्री ने कहा, 'प्राथमिक तौर पर की गई जांच में पता चला है कि युवक पहले पेड़ पर चढ़ा और फिर अपनी टी शर्ट से आत्महत्या कर ली. हालांकि, अभी पूरी तरह इस मौत को लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आत्महत्या है या किसी ने युवक की हत्या कर शव यहां लटका दिया है.'

Last Updated : Mar 3, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details