मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: इंदौर में नहीं थम रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, अब एक युवक और युवती ने दी जान - madhya pradesh crime news

इंदौर में एक बार फिर दो लोगों द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. विजय नगर और भंवरकुआं थाना क्षेत्र की इन घटनाओं में एक युवक और एक युवती ने अपनी जान दे दी है. पुलिस इसके कारणों की पड़ताल में जुटी है.

Indore News
आत्महत्या

By

Published : Mar 10, 2023, 10:31 PM IST

इंदौर।जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है. पहला मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक युवती ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वह एक परिवार के साथ पेइंग गेस्ट के रूप में किराए से रहती थी. गुरुवार-शुक्रवार की देर रात उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी बॉय आया तो उसके मकान मालिक ने आवाज लगाई. जवाब नहीं मिलने पर वह कमरे में पहुंचा तो देखा कि युवती ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है और न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज कर जांच शुरू कर दी है. युवती के परिजन को भी सूचना दे दी गई है.

Must Read:- आत्महत्या से जुड़ी खबरें पढ़ें...

थाना भंवरकुआं के जांच अधिकारी सुमेर सिंह राठौर

भंवरकुआं थाना क्षेत्र में युवक ने दी जान:दूसरी घटना में इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक रंजीत सिंह बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता नगर निगम में नौकरी करते हैं. उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया, इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. थाना भंवरकुआं के जांच अधिकारी सुमेर सिंह राठौर ने बताया कि युवक के परिवार वालों ने उसके आत्महत्या किए जाने की सूचना दी थी. उसने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details