मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'लैब-टू-लैंड इकोसिस्टम' विषय पर कार्यशाला, राष्ट्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने की जरूरत - लैब टू लैंड इकोसिस्टम विषय पर कार्यशाला

शनिवार को IIT इंदौर और राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र ने संयुक्त रूप से 'लैब-टू-लैंड इकोसिस्टम: चुनौतियां और अवसर' विषय पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया.

'लैब-टू-लैंड इकोसिस्टम' विषय पर कार्यशाला
'लैब-टू-लैंड इकोसिस्टम' विषय पर कार्यशाला

By

Published : Aug 15, 2021, 11:03 PM IST

इंदौर।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (IIT Indore) और राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र ने शनिवार को संयुक्त रूप से 'लैब-टू-लैंड इकोसिस्टम: चुनौतियां और अवसर' विषय पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया. आरआरकेट के निदेशक प्रो. एसवी नाखे और आईआईटी इंदौर के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एन.के जैन ने कार्यशाला की शुरुआत की.

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, उद्योग विशेषज्ञों, छात्रों और वैज्ञानिकों को लैब-टू-लैंड इकोसिस्टम भारतीय संदर्भ में चुनौतियां और अवसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक साथ लाना है. चूंकि वर्तमान में दुनिया तेजी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकियों और बौद्धिक संपदा द्वारा संचालित हो रही है. अनुसंधान एवं विकास के प्रयोगशाला से भूमि में परिवर्तन की मांग बढ़ रही है. जो मूल रूप से उद्योग स्टार्ट-अप नए उत्पादों आदि द्वारा अपनाई गई शोध है. यह लैब, भूमि परिवर्तन एक स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से ही संभव है. जहां चुनौतियों को अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से अवसरों में परिवर्तित किया जाता है.

'लैब-टू-लैंड इकोसिस्टम' विषय पर कार्यशाला

कार्यशाला में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पारिस्थितिकी तंत्र में समग्र परिवर्तन लाने के लिए कार्यशाला कराते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को बेरोजगारी सहित कई ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए उद्योगों, स्टार्टअप और प्रयोगशालाओं में विकसित प्रौद्योगिकयों को सुचारू रूप से अपनाने की जरूरत है. ये प्रयास सरकार की आत्म निर्भर भारत पहल के अनुरूप हैं भारत का और भारत के विकसित राष्ट्र बनने का एक तरीका है.

Independence Day : इस गांव की 'कोख' में पलते हैं वीर सपूत, बच्चे-बच्चे में सेना में भर्ती होने का जुनून

कार्यशाला में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी इंदौर) के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एन.के जैन ने कहा कि दुनिया तेजी से विकसित हो रही है, इसलिए प्रयोगशाला से भूमि में अनुसंधान और विकास के परिवर्तन की मांग में वृद्धि हुई है, IIT इंदौर और RRCAT संयुक्त रूप से आम आदमी के लाभ के लिए पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करेंगे.

400 से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन

आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर एन रमेश बाबू ने प्रौद्योगिकी विकास के लिए उद्योग-संस्थान इंटरेक्शन के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी विकास के लिए उद्योग और संस्थानों के बीच बातचीत होते रहना चाहिए. आईआईएम इंदौर के प्रोफेसर प्रशांत सलवान, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर बीवी फनी सहित कार्यशाला में देशभर के करीब 400 प्रतिभागी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details