इंदौर।सेंधवा से एक महिला इंदौर आई. इंदौर रेलवे स्टेशन से उसने घर जाने के लिए जब ऑटो लिया. ऑटो में ही वह अपना जेवर से भरा बैग छोड़ दिया. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल की और ऑटो को चिह्नित किया. पुलिस ने बैग को तलाश कर संबंधित महिला को वापस लौटाया. जिसको लेकर पुलिस की चारों तरफ तरीफ हो रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला: इंदौर में यूं तो कई बार यात्रियों के साथ ऐसी स्थितियां बनती हैं कि बस या ट्रेन से यात्रा करते समय जल्दबाजी में वे उनका जरूरी सामान बैग आदि ऑटो बस से उठाये बिना ही चल देते हैं. वह कीमती सामान धारक स्वामी की पहचान स्पष्ट न होने से या बेईमानी की नीयत रखने वालों के कारण नहीं मिल पाता है. ऐसा ही एक वाक्या पिछले दिनों सेंधवा से आई महिला स्तुति शर्मा के साथ हुआ. उनके ससुराल सेंधवा बड़वानी से उनके मायके रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए सागर जा रही थी. सेंधवा से इंदौर पहुंचकर अपना बैग जिसमें उनके आभूषण थे. ऑटो में रखकर सागर जाने वाली बस के पास पहुंची और ऑटो से जल्दबाजी में उतरते वक्त सोने आभूषणों सहित बैग ऑटो में भूल गयी. जिस पर स्तुति शर्मा द्वार उनके पति राम शर्मा के साथ आकर थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर को सूचना दी.