मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: सेधवा से इंदौर आई महिला ने ऑटो में छोड़ा जेवर से भरा बैग, पुलिस ने ढूंढकर लौटाया - इंदौर में ऑटो रिक्शा में छोड़ा जेवर बैग

सेंधवा से इंदौर आई महिला ने जेवर से भरा बैग छोड़ा ऑटो रिक्शा में छोड़ दिया. पुलिस ने बैग ढूंढकर महिला को लौटा दिया. जिसके बाद पुलिस की प्रशंसा हो रही है.

Indore Police
इंदौर पुलिस महिला को लौटाया गायब हुए जेवर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 6:57 PM IST

सेधवा से इंदौर आई महिला को मिला गायब जेवर

इंदौर।सेंधवा से एक महिला इंदौर आई. इंदौर रेलवे स्टेशन से उसने घर जाने के लिए जब ऑटो लिया. ऑटो में ही वह अपना जेवर से भरा बैग छोड़ दिया. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल की और ऑटो को चिह्नित किया. पुलिस ने बैग को तलाश कर संबंधित महिला को वापस लौटाया. जिसको लेकर पुलिस की चारों तरफ तरीफ हो रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला: इंदौर में यूं तो कई बार यात्रियों के साथ ऐसी स्थितियां बनती हैं कि बस या ट्रेन से यात्रा करते समय जल्दबाजी में वे उनका जरूरी सामान बैग आदि ऑटो बस से उठाये बिना ही चल देते हैं. वह कीमती सामान धारक स्वामी की पहचान स्पष्ट न होने से या बेईमानी की नीयत रखने वालों के कारण नहीं मिल पाता है. ऐसा ही एक वाक्या पिछले दिनों सेंधवा से आई महिला स्तुति शर्मा के साथ हुआ. उनके ससुराल सेंधवा बड़वानी से उनके मायके रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए सागर जा रही थी. सेंधवा से इंदौर पहुंचकर अपना बैग जिसमें उनके आभूषण थे. ऑटो में रखकर सागर जाने वाली बस के पास पहुंची और ऑटो से जल्दबाजी में उतरते वक्त सोने आभूषणों सहित बैग ऑटो में भूल गयी. जिस पर स्तुति शर्मा द्वार उनके पति राम शर्मा के साथ आकर थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर को सूचना दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

जेवर से भरा बैग बरामद:वही थाना छोटी ग्वालटोली के त्वरित कार्रवाई करते घटनास्थल के आसपास और आने जाने वाले रास्तों के CCTV फुटेजों को चैक कर संदिग्ध ऑटो को चिह्नित किया. ऑटो का नंबर अस्पष्ट होने से ऑटो को ढूंढने में काफी समस्या आ रही थी. ऑटो के विशेष पहचान चिह्नों के आधार पर व तकनीकि सहायता से ऑटो को ढूंढकर चालक से उक्त सम्बंध में पूछताछ की. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि दुर्भावना बेईमानी के इरादे से नहीं था. यह स्पष्ट न होने से कि सामान ऑटो में यात्रा करने वाली किस सवारी का है, इसलिए समान थाने पर जमा नहीं किया था. वही पूरे आभूषण पुलिस ने यात्री स्तुति शर्मा के सोने के आभूषण ( सोने की चेन, कान के टॉप्स, नाक की नथ -3 कान के झाले, 04 अंगूठियां, मंगलसूत्र बिछिया, पायलें) कीमती लगभग 2,50,000/- का सामान आटो चालक से बरामद कर फरियादियां स्तुति शर्मा व उनके परिजनों को सुपुर्द की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details