मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News महिला की पुलिस से गुहार - उसका पति लाखों की धोखाधड़ी कर फरार, पीड़ित उसे कर रहे परेशान - पीड़ित उसे कर रहे परेशान

एक महिला ने अपने पति द्वारा लोगों से की गई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. इसके बाद वह इंदौर से फरार हो गया है. जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है, वे उसे रुपए वापसी के लिए परेशान कर रहे हैं. वहीं, पति ने भी उसे मैसेज किया है कि ये राशि तुम्हें ही चुकानी है. महिला का कहना है कि वह सारी रकम कहां से लाए. Indore cheating case, Woman pleads to police, Husband absconded after cheating, Husband cheat many people, victims harassing her

Indore cheating case Woman pleads to police
महिला की पुलिस से गुहार उसका पति लाखों की धोखाधड़ी कर फरार

By

Published : Oct 3, 2022, 4:56 PM IST

इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति द्वारा लाखों रुपए की धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने एक कंपनी में काम करने के दौरान करीब 51 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद वह इंदौर से फरार हो गया. फिलहाल में वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रह रहा है. पीड़िता ने पति की गुमशुदगी की शिकायत भी पुलिस से की है.

झांसे में लेकर पर्सनल जानकारी ली और साफ कर दिए एकाउंट से एक लाख रुपये

पति-पत्नी एक ही कंपनी में काम करते थे :महिला ने बताया कि पति ने जिन लोगों से धोखाधड़ी की है, वे लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. बता दें कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली ने महिला ने लव मैरिज की थी. इस दौरान दोनों ने एक ही कंपनी में थे, लेकिन इसी दौरान पति ने कंपनी से जुड़े हुए कुछ लोगों से 51 लाख रूपये से अधिक की वारदात को अंजाम दिया. पति ने महिला को व्हाट्सएप पर मैसेज कर यह जानकारी दी कि वह औरंगाबाद में है लेकिन वह कभी इंदौर नहीं आ पाएगा. डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. Indore cheating case, Woman pleads to police, Husband absconded after cheating, Husband cheat many people, victims harassing her

ABOUT THE AUTHOR

...view details