मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: घर से लापता हुई महिला दिल्ली से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में घर से लापता हुई हाईप्रोफाइल परिवार से संबंधित महिला को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Indore News
घर से लापता हुई महिला दिल्ली से बरामद

By

Published : Feb 20, 2023, 4:04 PM IST

थाना भवरकुआ के जांच अधिकारी आनंद राय

इंदौर।जिले में एक महिला अचानक अपने घर से लापता हो गई. इसको लेकर महिला के पति ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर जांच करते हुए महिला को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली हाईप्रोफाइल परिवार से संबंधित महिला अचानक घर से लापता गई थी. इसके बाद पति श्रीनिवास राव ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए महिला की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला की तलाश की और दिल्ली से महिला को बरामद कर लिया. वहीं, महिला के खाते से भी कुछ रुपये दिल्ली में किसी व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं.

पिता की डांट से नाराज होकर बेटी ने आत्महत्या की कोशिश की, हालत स्थिर

गुमशुदा महिला को दिल्ली से किया बरामदःपुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक व्यक्ति ने ठगी करके खाते में पैसे ट्रांसफर कराये हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर इन्दौर लेकर पहुंची है. पूछताछ में आरोपी मोहसिन ने बताया कि ऐसी ही अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाकर ठगी करता था.अब तक कई महिलाओं को अरोपी अपना निशाना बनाकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है.

नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले, पड़ोसी ने मासूम को बनाया हैवानियत का शिकार, गिरफ्तार

आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछः थाना भवरकुआं के जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि गुमशुदा महिला को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक ठग को भी गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जुआ खेलते 16 से अधिक आरोपी किए गिरफ्तारःवहीं, दूसरी ओर इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 4 जगहों पर अलग-अलग जगहों पर जुआ खेला जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया को पिछले काफी दिनों से चंदन नगर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में 4 जगहों पर अलग-अलग तरह से जुए के खेल को पकड़ा. इस मामले में जांच अधिकारी दीपेश गोराना ने बताया कि 16 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 32,000 रुपये भी बरामद किए गये हैं. वहीं, पकड़े गए आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details