मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: सांप के काटने से महिला की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत - Madhya Pradesh News

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को सांप ने काट लिया था, जिसकी एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Indore News
सांप के काटने से महिला की मौत

By

Published : Apr 14, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 7:07 PM IST

इंदौर।जिले के लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की सांप के काटने के कारण मौत हो गई. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है. सर्पदंश का ये मामला लसूड़िया क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां काकड़ में रहने वाली महिला को सांप ने काट लिया था और उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह बाथरूम गई और जब लौटी तो उसे दर्द होने लगा उसे लगा कि बाथरूम में चूहे ने काट लिया है. कुछ देर तक तो उसने किसी को कुछ नहीं बताया, जब दर्द में राहत न मिली तो उसने होटल में काम करने वाले अपने पति को पूरे मामले की जानकारी दी और उसके बाद जब पति घर लौटा और जिस जगह पर किसी जानवर ने काटा था, उस जगह को देखा तो वहां पर दो दांत सांप के काटने के नजर आए.

सर्पदंश से जुड़ी खबरें...

एमवाय हॉस्पिटल में हुई महिला की मौतःइसके बाद पति तुरंत उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गया और वहां से डॉक्टरों ने उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस मृतका का पोस्टमार्टम करवा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details