इंदौर।शहर में एक ओर पुलिस कुख्यात गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कुख्यात गुंडे और विभिन्न भू माफियाओं के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. इसी कड़ी में गांधी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बांगड़दा में रहने वाला एक पीड़ित परिवार इंदौर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा और पुलिस कमिश्नर के पास कुख्यात भूमाफिया एवं गुंडे की शिकायत की.
फर्जी तरीके से जमीन बेच रहे कुख्यात भूमाफियाः इस मामले पर पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बड़ा बांगड़दा में तकरीबन 50 करोड़ से अधिक की जमीन मौजूद है, लेकिन क्षेत्र में ही मौजूद कुख्यात भूमाफिया सुनील परिहार और कुख्यात गुंडे हेमंत यादव ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बना लिए हैं और वह लगातार उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बेच रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों कुख्यात गुंडा और भूमाफिया अपने साथ तकरीबन 10 से 15 गुंडों के साथ जमीन पर पहुंचा और कब्जा करने के प्रयास शुरू किए. उसी दौरान पीड़ित परिवार ने उनके वीडियो बनाकर पुलिस को भी सूचना दे दी, लेकिन पुलिस ने कुख्यात गुंडे और भू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके वीडियो भी पीड़ित परिवार के पास मौजूद है. वहीं, पीड़ित परिवार ने न्याय की आस में वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की शिकायत की है तो वहीं वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में किस तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.