इंदौर।शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को इंदौर में पांच राज्यों के डीजीपी को बीच खुफिया बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में पिस्टल तस्करी करने वाले आरोपी वाहिद उर्फ वायद खान एवं रवि मीणा को गिरफ्तार किया है. बता दें पकड़े गए दोनों आरोपी वायद खान और रवि मीणा मूल रूप से राजस्थान के ही रहने वाले हैं.
क्राइम ब्रांच ने दबोचा :दोनों आरोपी इंदौर के नजदीक धार, धामनोद से 10 देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस राजस्थान ले जा रहे थे. लेकिन उसके पहले इंदौर क्राइम ब्रांच को जानकारी लग गई. इंदौर क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पिस्टल और कारतूस जब्त किए गए. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ये आरोपी राजस्थान में एक गैंग को ये पिस्टल सप्लाई करने वाले थे. आरोपियों द्वारा इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के माध्यम से भी हथियारों का प्रदर्शन किया जाता था.