इंदौर।शहर के कालिंदी गोल्ड काकड़ में धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर बजरंग दल के लोगों ने दंपती को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. आरोप है कि धर्मांतरण करने वाला दंपती फरियादी को लालच दे रहा था. प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर गणेश उर्फ जानी और जॉनी की पत्नी शाली के खिलाफ धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. दोनों किश्चियन धर्म का प्रचार कर रहे थे. जिस घर में वह धर्मांतरण करवाने के लिए पहुंचे थे, वहां भगवान शिव की तस्वीर लगी हुई थी. जिस पर अनर्गल टिप्पणी करते हुए उसे हटाने की बात कही गई. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि मामले की जांच जारी है.
चोर को दिल्ली से किया गिरफ्तार :इंदौर में हॉस्टल में घुसकर छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसके दो साथियों की तलाश जारी है. पिछले दिनों छात्रों के हॉस्टल में लगातार लैपटॉप और मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों से जानकारी निकाली तो पता चला कि यह गैंग इंदौर की नहीं है. इसी बीच पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक युवक की पहचान की. उसको ट्रेस करते हुए पुलिस दिल्ली पहुंची. इस मामले में भवरकुआं टीआई शशिकांत चौरसिया का कहना है कि मामले में पूछताछ की जा रही है.