मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News:लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, दंपती के खिलाफ FIR - अवैध प्लॉटिंग की शिकायत

इंदौर में बाणगंगा थाना पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. दंपती को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trying to convert religion by luring
लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, दंपती के खिलाफ FIR

By

Published : Jul 4, 2023, 6:39 PM IST

इंदौर।शहर के कालिंदी गोल्ड काकड़ में धर्म परिवर्तन करने की सूचना पर बजरंग दल के लोगों ने दंपती को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. आरोप है कि धर्मांतरण करने वाला दंपती फरियादी को लालच दे रहा था. प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर गणेश उर्फ जानी और जॉनी की पत्नी शाली के खिलाफ धर्मांतरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. दोनों किश्चियन धर्म का प्रचार कर रहे थे. जिस घर में वह धर्मांतरण करवाने के लिए पहुंचे थे, वहां भगवान शिव की तस्वीर लगी हुई थी. जिस पर अनर्गल टिप्पणी करते हुए उसे हटाने की बात कही गई. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

चोर को दिल्ली से किया गिरफ्तार :इंदौर में हॉस्टल में घुसकर छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसके दो साथियों की तलाश जारी है. पिछले दिनों छात्रों के हॉस्टल में लगातार लैपटॉप और मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों से जानकारी निकाली तो पता चला कि यह गैंग इंदौर की नहीं है. इसी बीच पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक युवक की पहचान की. उसको ट्रेस करते हुए पुलिस दिल्ली पहुंची. इस मामले में भवरकुआं टीआई शशिकांत चौरसिया का कहना है कि मामले में पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अवैध प्लॉटिंग की शिकायत :इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित लसूडिया मोरी में 25 साल पहले कटी प्रिंसेस प्राइड कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर शिकायत आवेदन दिया गया है. इसमें कहा गया है कि कॉलोनी में किसी तरह का कोई डेवलपमेंट नहीं किया गया है. पानी की समस्या है. वर्षों से यहां के रहवासी लगातार परेशान हैं. यहां लगातार अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे हैं. एक ही प्लॉट की कई रजिस्ट्री यहां कराई जा रही हैं, जिससे रहवासियों को काफी समस्याएं हो रही हैं. यह कॉलोनी महेंद्र जैन, अमन डागरिया सहित अतुल सुराणा नामक व्यक्ति द्वारा काटी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details