मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: ट्रांसपोर्टर की हत्या के विरोध में सड़कों पर एसोसिएशन, कार्रवाई को लेकर ACP को ज्ञापन

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कामकाज बंद कर सड़कों पर उतरा. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर एक ज्ञापन एडिशनल सीपी को सौंपा.

Indore News
ट्रांसपोर्टर की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरीं एसोसिएशन

By

Published : Apr 7, 2023, 6:01 PM IST

एडिशनल सीपी राजेंश हिंगडकर

इंदौर।जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा को पड़ोसी बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हुए, वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपना कामकाज बंद कर पुलिस के प्रति विरोध जताया है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर एक ज्ञापन एडिशनल सीपी को सौंपा है. एडिशनल सीपी ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि बदमाशों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों के घरों पर अतिक्रमण की कार्रवाईः वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वहीं अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के घरों पर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है और फरार आरोपियों को पकड़े में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

फरार आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारःइस मामले में एडिशनल सीपी राजेश हिंगडकर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर एक ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों पर दबिश दी जा रही है और जल्द से जल्द फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details