इंदौर। आज शिक्षक दिवस पर हम आपको टीचर्स की प्रेरक कहानी और उनके जज्बे-हौसलों के बारे में बता रहे हैं. ऐसी ही एक महिला टीचर हैं, डॉ तबस्सुम सैयद. इंदौर की रहने वाली तबस्सुम प्रदेश की ऐसी अकेली मुस्लिम संस्कृत टीचर हैं, जिन्होंने न सिर्फ इस विषय में एमफील और पीएचडी की है, बल्कि बतौर टीचर संस्कृत पढ़ाने का जिम्मा भी उठाया. तबस्सुम एक पेशवर संस्कृत टीचर हैं. वे पिछले लगभग 15 सालों से स्कूल में बच्चों को संस्कृत की शिक्षा दे रही हैं.
जब हमने संस्कृत टीचर डॉ. तबस्सुम से बात की तो उन्होंने संस्कृत भाषा को लेकर अपनी चाहत और पूरी जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "बीकॉम करने के बाद एमकॉम में एडमिशन लेने के लिए 2001 में आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज गई थी. M.Com विषय लेने के सवाल पर टीचर ने बोल दिया था कि मुस्लिम लड़कियां संस्कृत नहीं पढ़ सकती. यह बात डॉ. तबस्सुम को इतनी बुरी लगी, कि उन्होंने आगे की पढ़ाई संस्कृत में ही करने का फैसला ले लिया."
साथ ही तबस्सुम ने बताया-"शुरू में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद राहें आसान होती चली गईं."
ये भी पढ़ें... |
शहर के इस स्कूल से जुड़ी हैं तबस्सुम: अब हम तबस्सुम के उस स्कूल के बारे में बताते हैं, जहां वे बतौर संस्कृत टीचर अपनी सेवाएं दे रही हैं. तबस्सुम इस्लामिया करीमिया सोसाइटी से जुड़ी हैं. यह संस्था शहर के अन्य जगहों पर बच्चों के लिए स्कूल चलाती है. स्कूल में सभी समाज के लोग पढ़ने आते हैं. बाकियों के मुकाबले इस स्कूल में मुस्मिल समाज के बच्चों की तदाद ज्यादा है. स्कूल दो शिफ्ट में लगता है. सुबह की शिफ्ट में लड़के पढ़ते हैं, तो अन्य शाम की शिफ्ट में लड़कों को पढ़ाया जाता है.
शासन के नियम से चलने वाले इस स्कूल में 6 से 10वीं के बच्चों को संस्कृत या उर्दू में से कोई एक भाषा लेना होती है. हालांकि, इस स्कूल में संस्कृत पढ़ने वाले बच्चों की संख्या कम है.
ज्यादातर बच्चे उर्दू भाषा को सीखते और पढ़ते हैं. लेकिन तबस्सुम टीचर से पढ़ने के लिए कई बार बच्चे उर्दू का मोह छोड़कर संस्कृत को अपना थर्ड सब्जेक्ट चुनकर पढ़ने में रूचि लेते हैं. सेंटर उमर स्कूल में जहां तबस्सुम पढ़ाती हैं, वहां लड़के और लड़की मिलाकर कुल 35 बच्चे संस्कृत के स्टूडेंट्स हैं.
कैसे हुआ संस्कृत से जुड़ाव:अपने संस्कृत भाषा के प्रति लगाव पर जब तबस्सुम से बात की तो उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए इंदौर शिफ्ट हो गईं. बात 2003 यानि आज से 20 साल पहले की है. तबस्सुम इंदौर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए गईं. जहां संस्कृत की टीचर के एक कमेंट ने उनकी पूरी लाइफ मोड़ दी.