इंदौर। जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने 2 युवकों को अपनी चपेट में लिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से में घायल हो गए. इन दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक इंजीनियर थे और जबलपुर से इंदौर रहने के लिए आए थे. इसी दौरान देर रात जब वह कुछ काम निपटा कर वापस लौट रहे थे तो उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके बाद उन्होंने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इसी दौरान दोनों को एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद दोनों ही युवकों को गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान दोनों युवकों की हुई मौतः राहगीर दोनों युवकों को घायल हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अमित और अभिषेक के रूप में हुई है. वहीं दोनों युवक जबलपुर के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.