इंदौर।जीवाश्म ईंधन पर बढ़ती निर्भरता को कम करने के लिए अब सोलर वाहनों के अलावा उन्हें चार्ज करने के लिए चार्जिंग के विकल्पों का उपयोग लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पहली बार अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिकवा नामक कंपनी के साथ पीपीपी मोड पर देश के पहले सोलर चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है. शहर के लैंटर्न चौराहे पर मौजूद इस चार्जिंग स्टेशन पर बाजार से भी कम दरों पर वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा. इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक 15 अगस्त तक दो नए और सोलर चार्जिंग स्टेशन के अलावा नगर निगम ने जल्द ही शहर में 47 चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी की है.
लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन :इंदौर संभाग में 11,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर चल रहे हैं. ये संख्या तेजी से बढ़ रही है जिन्हें कई बार रास्ते में या जरूरत के मुताबिक चार्जिंग की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को चार्जिंग के लिए अपने काम के बीच में ही वाहन चार्ज करने के लिए घर लौटना होता है. घरों में फिलहाल छोटे वाहन 2 यूनिट बिजली में और बसें 30 यूनिट बिजली में चार्ज हो रही हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों में बस लोडिंग ई रिक्शा सवारी ई-रिक्शा, ई-बाइक और ई-स्कूटर आदि चल रहे हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में इन वाहनों में 20 से 25 फ़ीसदी ही खर्च करना पड़ रहा है. वहीं कई कंपनियां अब ऐसी बैटरी ला रही हैं जिनका बैकअप अच्छा है .
ऐप डाउनलोड करना होगा :इसके अलावा तारों में करीब 400 से 500 किलोमीटर तक वन टाइमिंग चार्जिंग की सुविधा भी मिल रही है, जबकि बाइक में 200 किलोमीटर और स्कूटर 100 किलोमीटर तक चल पा रही हैं. वही लोडिंग वाहन भी 10 क्विंटल वजन लेकर करीब 50 किलोमीटर तक चल पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में इंदौर में सोलर आधारित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की जरूरत महसूस की जा रही थी. चार्जिंग स्टेशन पर गाड़ी चार्ज करने से पहले स्कैन करके evy ऐप डाउनलोड करना होगा.