इंदौर। रामनवमी पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये 60 साल पुराना शिव मंदिर है. इस मंदिर में हर साल लोग रामनवमी पर हवन करने आते हैं, जो सालों से इंदौर की परंपरा में शामिल हो गया है. हर साल की भांति इस साल भी रामनवमी के मौके पर हवन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसके चलते प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह से नाकाम साबित हो गई. बताया जा रहा है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल बड़ी संख्या में लोग हवन करने पहुंच गये थे.
80 साल पुरानी बावड़ीःवहीं, मंदिर के प्रांगण में 80 साल पुरानी बनी बावड़ी के ऊपर हवन कुंड बनाया गया था. इस कुंड की जगह पहले बावड़ी थी, जिस पर सुरक्षा के लिहाज से पूर्व पार्षद देवाराम गलानी ने छत डलवा दी थी और उस पर हवन कुंड बना दिया था. काफी सालों से इस हवन कुंड में श्रद्धालु हवन की आहुतियां देते रहे हैं, जिसके कारण बावड़ी के ऊपर डाली गई छत कमजोर होती चली गई थी. हालांकि, पहले इस पर ज्यादा भीड़ नहीं होती थी, लेकिन आज गुरुवार को रामनवमी पर काफी संख्या में श्रद्धालु हवन के लिए आ गये थे. ऐसे में वजन बढ़ने से बावड़ी पर बना हवन कुंड टूट गया.