मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

mp news इंदौर में मंदिर हटाने के खिलाफ जमकर हंगामा, नोटिस वापस नहीं लेने पर उग्र आंंदोलन की चेतावनी - इंदौर मंदिर नोटिस

इंदौर में हनुमान मंदिर हटाने के नोटिस के खिलाफ आक्रोश तेज होने लगा है. हिंदू जागरण मंच ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा किया गया तो सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

ruckus-against-notice
मंदिर हटाने के खिलाफ आक्रोश

By

Published : Feb 8, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 12:00 PM IST

मंदिर हटाने के खिलाफ आक्रोश

इंदौर।मध्यप्रदेश में इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके स्थित बीजासन मंदिर परिसर में बने हनुमान मंदिर को हटाने के नोटिस के खिलाफ विरोध तेज होने लगा है. इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात को जमकर हंगामा काटा. हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासनिक अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की गई.

वर्षों पुराना है मंदिर:प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस हनुमान मंदिर को हटाने की कवायद शुरू की गई है, वह सालों पुराना है. इसकी स्थापना बीजासन मंदिर के साथ ही की गई थी. इस मंदिर से स्थानीय निवासियों की आस्था जुड़ी है. हिंदू पर्व-त्योहारों पर यहां आस-पास के इलाकों के लोग दर्शन-पूजन करने आते हैं.

नोटिस में बताया अवैध: इंदौर प्रशासन ने हनुमान मंदिर को बीते दिनों अवैध बताते हुए इसे यहां से हटाने का नोटिस जारी किया है. जिसका स्थानीय निवासी विरोध कर रहे हैं. अब उनके समर्थन में हिंदू जागरण मंच समेत संत समाज भी उतर आया है.

शहर के अन्य अतिक्रमण हटाने की मांग: मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी लोगों की आस्था के इस केंद्र को हटाने में काफी उतावलापन दिखा रहे हैं. वे पहले शहर में मौजूद अन्य धार्मिक अतिक्रमणों को हटाएं, उसके बाद ही इस मंदिर की बात करें. अगर प्रशासन अपने रुख पर अडिग रहता है तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

MP: महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर हुआ बुंदेलखंड में मंदिर का निर्माण, महाशिवरात्रि पर होगा नवशिवरात्रि का आयोजन

मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की करेंगे मांग: हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कन्नू मिश्रा का कहना है कि इंदौर जिला प्रशासन द्वारा इस हनुमान मंदिर को दिया गया नोटिस गलत है. इस तरीके से हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए. अगर प्रशासनिक अधिकारी हमारी मांग नहीं मानेंगे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस पूरे मामले की जानकारी देकर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी.

Mahakaleshwar Temple प्रोटोकाल के तहत दर्शन करना है तो लगेंगे Rs 250, ऑनलाइन बुकिंग शुरू

आंदोलन करेगा संत समाज:संत समाज के प्रतिनिधि भागवताचार्य पंडित रुचि द्विवेदी शास्त्री ने कहा, 'प्राचीन बीजासन मंदिर में हनुमान प्रतिमा की स्थापना कई सालों पहले की गई थी. हमारा निवेदन है कि इसे यहीं रहने दिया जाए. अगर इसे हटाया गया तो संत समाज बड़ा आंदोलन करेगाा.'

Last Updated : Feb 8, 2023, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details