इंदौर.शहर में इकॉनोमिक कॉरिडोर के अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीनों के खिलाफ किसान अब सड़कों पर उतर रहे हैं. आज किसानों ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर रैली निकालकर जीतू पटवारी के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेता ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए.
तेजाजी नगर से रेड मंडी तक निकाली रैली: दरअसल, इंदौर में इकोनामिक कॉरिडोर के अलावा शहर के राउ क्षेत्र की सैकड़ो एकड़ जमीन विकास प्राधिकरण की योजना के लिए अधिग्रहित की जा रही हैं. जबकि जमीनों के बदले में किसानों को मुआवजा शासकीय दर से प्रदान किया जा रहा है, जो जमीन के वास्तविक मूल्य से आधा भी नहीं है.
यही स्थिति अन्य किसानों की भी है, लिहाजा आज जीतू पटवारी ने किसानों को लेकर किसान क्रांति मार्च निकाला. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल हुए. दोपहर में राहु विधानसभा क्षेत्र के तेजाजी नगर चौक से निकल गई यह यात्रा इंदौर के रेट मंडी पर संपन्न हुई.
इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के अलावा विक्रांत भूरिया और तमाम कांग्रेस नेता शामिल हुए. रैली को रोकने के लिए हालांकि इंदौर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थी. इस दौरान पटवारी के नेतृत्व में किसान शांतिपूर्ण तरीके से अधिकारियों को ज्ञापन देकर लौट गए.