इंदौर।इंदौर में रेस्टोरेंट में खाना खाने आये कुछ युवकों के साथ रेस्टोरेंट के संचालक और कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर स्थित बेक्यार्ड बाउल रेस्टोरेंट पर अमन नामक युवक अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए गया हुआ था, तभी खाना खाने के बाद फरियादी अमन ने ऑनलाइन पेमेंट किया, जिस पर रेस्टोरेंट के संचालक और कर्मचारियों ने आपत्ति जताई और ऑनलाइन पेमेंट को फर्जी बताते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे. इसका अमन ने विरोध किया तो रेस्टोरेंट के संचालक सहित अन्य कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना को लेकर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Indore News: ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हुआ विवाद, रेस्टोरेंट संचालक व कर्मचारियों ने युवकों के साथ की मारपीट - dispute over online payment
लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाईपास पर स्थित बेक्यार्ड बाउल रेस्टोरेंट में ऑनलाइन पेमेंट करने को लेकर रेस्टोरेंट संचालक व कर्मचारियों का खाना खाने आए युवकों का विवाद हो गया, जिस पर संचालक व कर्मचारियों ने युवकों के साथ मारपीट की. इस घटना की युवकों की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हुआ विवाद
क्राइम से जुड़ी खबरें...
- Shivpuri Live Video: बाइक सही तरीके से चलाने की नसीहत दी तो तोड़े SAF आरक्षक के दांत
- Katni Crime News: मारपीट करने वाले आरोपियों की शिकायत की तो बदमाशों ने घर में फेंके बम, वारदात सीसीटीवी में कैद
- Rewa Crime News: बदमाशों ने युवक की पीट-पीटकर उधेड़ दी चमड़ी, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ितों की शिकायत पर प्रकरण दर्जः इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि "ऑनलाइन पेमेंट को लेकर हुए विवाद में बेक्यार्ड बाउल रेस्टोरेंट के संचालक और कर्मचारियों की ओर से युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है."