इंदौर।जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों ने शुक्रवार को पार्षद राकेश जैन के साथ मिलकर थाने का घेराव किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठाए. बता दें द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक नाबालिग युवक पिछले कुछ दिनों से लापता है, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने पर भी की है. वहीं, पुलिस विभिन्न माध्यमों के आधार पर लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी कर किसी तरह की कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है. जब पूरे मामले की जानकारी भाजपा नेता व क्षेत्रीय पार्षद राकेश जैन को लगी तो उन्होंने द्वारकापुरी थाना प्रभारी अलका उपाध्याय को पूरे मामले की जानकारी दी और जल्द ही नाबालिक को ढूंढने की बात कही. इस पर थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय पार्षद के साथ अभद्रता की.
बड़ी संख्या में लोगों ने किया थाने के घेरावःइस बात की जानकारी क्षेत्रीय रहवासियों को लगी तो वह बड़ी संख्या में थाने के बाहर पहुंचे और थाने का घेराव कर हनुमान चालीसा का पाठ कर थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और लापता युवक को जल्दी तलाश कर परिवार के सुपुर्द करने का आश्वासन दिया. इसके बाद क्षेत्रीय रहवासियों ने थाने का घेराव समाप्त किया.