इंदौर।जिले में महिला संबंधी अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक ने एक युवती से दोस्ती की और इसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
सोशल मीडिया पर हुई दोस्तीः जानकारी के अनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां युवती के साथ युवक ने पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर उसके साथ रिलेशन आगे बढ़ाते हुए युवती को बहला-फुसलाकर हवस का शिकार बनाया. वहीं अपनी बातों के जाल में युवती को आरोपी युवक ने इस तरह से अपनी बातों में उलझाया कि उसने युवती से लगभग 1 से 2 लाख रुपये ले लिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. वहीं विजय नगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई है.